ज्ञानालय के शब्दकोश से

 आज पूरे 2 वर्षों में मैंने यह जान लिया है, कि जिंदगी में हर कदम पर  चुनौती है। हमने अपने अतीत में जो कुछ भी सीखा है , उसे वर्तमान में प्रयास करना ही होता है ।लेकिन गलत सीख हमेशा हमें पीछे ले जाती है और सही हमें आगे ले जाती हैं।
 जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना चाहिए कि हमें आगे बढ़ने के लिए अपने आप की सबसे ज्यादा जरूरत है । यूं दूसरों के भरोसे जिंदगी नहीं चलती , ना ही दूसरों की सोच से चला जा सकता है । आत्मविश्वास हमेशा जरूरी है जिंदगी के लिए ।
मैं यह तो नहीं जानती कि आगे मेरे जीवन में क्या होगा , लेकिन यह बात अच्छी तरह जानती हूं कि समाज मुझसे अच्छी बातें ,अच्छी सोच, अच्छे विचार की उम्मीद करता है और उससे भी ज्यादा अच्छे व्यवहार की । यह मेरे ऊपर निर्भर करता है कि मैं कैसे खुद को सबके सामने प्रस्तुत करूं।
      यही मैं आपसे भी कहना चाहूंगी-

 कर प्रस्तुत खुद को ऐसे , 
               कि दुनिया करे तुझे प्रणाम।
 एक दिन ऐसा भी आए,
               जब सब.कोई ले तेरा ही नाम।

Comments

Popular Posts